हरियाणा में प्याज की खेती पर 8,000 रुपए प्रति एकड़ अनुदान
3 जुलाई 2021, चंडीगढ़ । हरियाणा में प्याज की खेती पर 8,000 रुपए प्रति एकड़ अनुदान – हरियाणा सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए किसानों को खरीफ प्याज की खेती हेतु 8,000 रूपए प्रति एकड़ अनुदान राशि देने की पहल की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत खरीफ प्याज की खेती अपनाने वाले किसानों को जो अनुदान राशि दी जाएगी, वह सीधा उनके बैंक खाते में जाएगी। किसी किसान को अधिकतम 5 एकड़ तक इस अनुदान स्कीम का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने किसानों को हिदायतें देते हुए कहा कि सरकार की उक्त स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक किसान को HORTNET पोर्टल पर खेती के क्षेत्र को दर्ज करते हुए अपना पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद, सभी संबंधित दस्तावेज अपने जिला के जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे।