राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री पटेल ने कार्यभार ग्रहण किया

9 जुलाई 2021, भोपाल ।  मध्य प्रदेश के  राज्यपाल श्री पटेल ने कार्यभार ग्रहण किया – मध्यप्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल ने गत दिवस राजभवन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार ग्रहण किया। प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री मोहम्मद रफीक ने उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश की निवृत्तमान राज्यपाल एवं वर्तमान में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेताप्रतिपक्ष श्री कमलनाथ, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, आदि उपस्थित थे।

राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल का जन्म एक जून 1944 को गुजरात के नवसारी में हुआ था। वे गुजरात के नवसारी से पाँच बार और गणदेवी से एक बार विधायक रहे। उन्होंने 27 वर्ष तक विधायक के रूप में कार्य किया है। वे वर्ष 1997 से 2002 तक आदिम जाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री तथा वर्ष 2002 से 2012 तक आदिवासी कल्याण, वन और पर्यावरण मंत्री रहे हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *