राज्य कृषि समाचार (State News)

सीहोर में भारतीय खाद्य निगम के सीजीएम द्वारा वेयर हाउसों का निरीक्षण

11 अप्रैल 2024, सीहोर: सीहोर में भारतीय खाद्य निगम के सीजीएम द्वारा वेयर हाउसों का निरीक्षण – भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार दिल्ली के सीजीएम श्री देवाशीष मिश्रा ने सीहोर जिले के अनेक  वेयर हाउस का निरीक्षण किया। सीजीएम द्वारा रघु वेयरहाउस समिति बिलकिसगंज ,  भवानी वेयर हाउस समिति ढाबला,  धनश्री वेयरहाउस समिति चंदेरी, तथा लायन वेयर हाउस समिति बमुलिया का निरीक्षण किया गया।

सीजीएम के निरीक्षण के दौरान उपार्जन  केंद्रों  में किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, उपार्जन केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता,  किसानों  की बैठक व्यवस्था, पेयजल, खरीदी केन्द्र में लगाए गए पोस्टर, बैनर, सहित समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित होना पाया गया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements