नरसिंहपुर जिले के लक्ष्य संशोधित
6 अगस्त 2022, इंदौर: नरसिंहपुर जिले के लक्ष्य संशोधित – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा नरसिंहपुर जिले में ई रूपी के लिए नवीन व्यवस्था लागू की गयी है। कल 5 अगस्त को की गई लॉटरी में प्रतीक्षा सूचियों को मान्य किया जा कर निम्नानुसार लक्ष्य नरसिंहपुर जिले हेतु संशोधित किये जा रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार रोटावेटर के लिए पूर्व का लक्ष्य 30 था , जिसे संशोधित कर 70 कर दिया गया है। इसी तरह रिवर्सिबल प्लाऊ / मेकेनिकल/ हाइड्रोलिक के लिए पूर्व का लक्ष्य 10 था जिसे अब 40 कर दिया गया है। सीड ड्रिल का पूर्व लक्ष्य 30 में भी वृद्धि कर इसे 70 कर दिया गया है। सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के पूर्व लक्ष्य 16 था ,जो अब 38 कर दिया गया है। संचालनालय द्वारा प्रतीक्षा सूचियों को मान्य किए जाने से लक्ष्यों में हुई वृद्धि से कई किसान लाभान्वित होंगे।
महत्वपूर्ण खबर:एग्री इंफ्रा फंड योजना में राजस्थान सम्मानित