राज्य कृषि समाचार (State News)

छिंदवाड़ा जिले में मिलेट्स ‘श्री अन्न’ रैली से जागरूकता

16 मई 2023, छिंदवाड़ा (कृषक जगत) : छिंदवाड़ा जिले में मिलेट्स ‘श्री अन्न’ रैली से जागरूकता – मिलेट्स ‘श्री अन्न’ फसलों को बढ़ावा देने किसानों को श्री अन्न उगाने के लिये प्रोत्साहित, जागरूक करने  एवं  आमजनों को मिलेट्स के पोषक महत्व को बताने हेतु  कलेक्ट्रेट प्रांगण से मिलेट्स जागरूकता रैली को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की।

इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, एसडीएम जुन्नारदेव श्री मनोज प्रजापति, कृषि महाविद्यालय के डीन एवं आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. विजय पराडक़र, कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगाँव के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सुरेन्द्र पन्नासे, उपसंचालक उद्यानिकी श्री एम.एल. उईके, वैज्ञानिक डॉ. शिखा शर्मा, डॉ. ध्रुव श्रीवास्तव, डॉ. गौरव महाजन, डॉ. सरिता सिंह, डॉ. प्रिया ठाकुर, सहायक संचालक कृषि श्रीमती सरिता सिंह, श्री बी.आर. कवडे, उप परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती प्राची कौतू, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री नीलकंठ पटवारी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री सचिन जैन सहित कृषि विभाग के सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी, आत्मा के बीटीएम/एटीएम, कृषि महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।

Advertisements