State News (राज्य कृषि समाचार)

देपालपुर दुग्ध संघ की क्षेत्रीय बैठक सम्पन्न

Share

26 अगस्त 2023, देपालपुर(शैलेष ठाकुर, देपालपुर): देपालपुर दुग्ध संघ की क्षेत्रीय बैठक सम्पन्न – देपालपुर दुग्ध संघ की क्षेत्रीय बैठक गत दिनों मंडी प्रांगण में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि श्री मोती सिंह पटेल ,अध्यक्ष, इंदौर सहकारी दुग्ध संघ, एवं विशेष अतिथि संचालक द्वय श्री प्रह्लाद पटेल ,श्री सुरेश पटेल उमराव सिंह मौर्य पूर्व अध्यक्ष, डॉ आर के दूर्वार सीईओ , डॉ चिरंजीव चौहान, महाप्रबंधक , क्षेत्र सञ्चालन , श्रीमती दिव्या सिंह परिहार ,सहायक महाप्रबंधक( वित्त) , श्री राजकुमार चंद्रवंशी, प्रबन्धक ( वित्त )श्री आर पी एस भाटिया ,सहायक महाप्रबंधक थे। अतिथियों द्वारा औपचारिक शुभारम्भ के उपरांत गाय माता एवं कन्या का पूजन किया गया।

श्री आलोक कुमार पांडेय, प्रबंधक द्वारा देपालपुर क्षेत्र की दुग्ध समितियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। श्री मोती सिंह पटेल द्वारा दुग्ध संघ द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्राइवेट डेयरी व्यापारी एवं दुग्ध संघ की तुलना करते हुए बताया कि दुग्ध संघ जो लाभ कमाता है, वह दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को बोनस के रूप में वितरित करता है, जबकि प्राइवेट डेयरी व्यापारी दूध से कमाया लाभ स्वयं रखता है। आपने सभी दुग्ध उत्पादक किसानों से आग्रह किया कि समस्त उत्पादित दूध, समिति के माध्यम से दुग्ध संघ को प्रदान करें। श्री पटेल द्वारा दुग्ध संघ का वर्ष 2019-20 का बोनस शीघ्र दुग्ध समितियों को प्रदान करने की घोषणा भी की गई।उन्होंने कहा कि दुग्ध प्रदायक किसान की मृत्यु पर 10 हजार किसान के परिवार को दिया जाता है। 5 किलो घी दुग्ध प्रदायक के घर में प्रसूति होने पर दिया जाता है। समितियों के कर्मचारी की मृत्यु पर 3 लाख परिवार को दिए जाते हैं । सांची चिकित्सा योजना को पुनः चालू करने का प्रयास किए जा रहे हैं ।

दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह मौर्य ने इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की समस्त योजनाओं एवं पूर्व में दुग्ध संघ की वित्तीय स्थिति के बारे में चर्चा कर बताया कि हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से इंदौर सहकारी दुग्ध संघ उन्नति के पथ पर अग्रसर है। डॉ दूर्वार ने दुग्ध संघ की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम को श्री जितेन्द्र यादव , श्री राजेन्द्र शर्मा , श्री आर पी एस भाटिया द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री नरेंद्र मकवाना , श्री अब्दुल कलाम , श्री अंतर सिंह मौर्य, श्री कृपाराम नेता , श्री मजीद खान, श्री अनोप सिंह गहलोत, श्री भगत मंडलोई, श्री जगदीश सरपंच, श्री सत्यनारायण जाट, श्री मोहन गुर्जर, श्री हरि सिंह जाधव,श्री कमल सिंह यादव, श्री रामकिशन , श्री सूरज सिंह बोडाना , श्री जीतू दरबार, श्री विष्णु मंडलोई , सहायक पर्यवेक्षक एवं दुग्ध समितियों के अध्यक्ष, प्रतिनिधि, सचिव, जनपद सदस्य , सरपंच एवं किसान बंधु उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री ओ पी सोनी प्रबंधक ने किया एवं आभार श्री पी एस भाटिया प्रबन्धक द्वारा माना गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements