Crop Cultivation (फसल की खेती)

सोयाबीन फसल में मिश्रित कीटनाशक का उपयोग कर एक साथ पत्ती खाने वाली इल्ली व रस चूसने वाले कीट पर करें नियंत्रण

Share

25 अगस्त 2023, भोपाल: सोयाबीन फसल में मिश्रित कीटनाशक का उपयोग कर एक साथ पत्ती खाने वाली इल्ली व रस चूसने वाले कीट पर करें नियंत्रण – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन की फसल के लिए सोयाबीन कृषकों को उपयोगी सलाह दी गई है।

वर्तमान में सोयाबीन की खेती किये जाने वाले क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल  फूल आने की अवस्था में है। ऐसे में फसल पर कई प्रकार के कीटों एंव वायरस रोग का प्रकोप देखा जा रहा हैं। अतः कृषकों को सलाह हैं कि वे अपनी सोयाबीन फसल की सतत निगरानी करें तथा पत्ती खाने वाली इल्ली व रस चूसने वाले कीट के लक्षण दिखने पर निम्नानुसार नियंत्रण के उपाय अपनाये।

एक साथ कैसे करें पत्ती खाने वाली इल्ली व रस टूसने वाले कीट पर नियंत्रण

जहाँ पर एक साथ पत्ती खाने वाली इल्लियों (सेमीलूपर/तम्बाकू/चने की इल्ली) तथा रस चूसने वाले कीट जैसे सफ़ेद मक्खी/जेसिड एवं तना छेदक कीट (तना मक्खी/चक्र भृंग) प्रकोप हो, इनके नियंत्रण हेतु पूर्व मिश्रितकीटनाशक जैसे क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 09.30 + लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 09.50% जेड.सी. या थायोमिथोक्सम12.60%+लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 09.50% जेड.सी. (125 मिली./हे.) या बीटासायफ्लुथ्रिन+इमिडाक्लोप्रिड (350मिली./हे.) का छिड़काव करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements