Government Schemes (सरकारी योजनाएं)State News (राज्य कृषि समाचार)

उज्जैन में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की बैठक आयोजित

Share

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में सर्वाधिक 20 हज़ार करोड़ का निवेश

11 मार्च 2024, उज्जैन: उज्जैन में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की बैठक आयोजित – उज्जैन में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना ने की। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना भारत सरकार द्वारा संचालित योजना है, जिसके माध्यम से मछली पालन व्यवसाय से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि करने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार करना है। इससे जलीय क्षेत्रों में व्यवसाय को एक बड़े पैमाने तक बढ़ाया जा सकेगा।

पीएमएमएसव्हाय मत्स्य क्षेत्र पर केन्द्रित एक सतत विकास योजना है, इसे आत्म निर्भर भारत पैकेज के तहत वित्त वर्ष 2020-21 से वित्त वर्ष 2024-25 तक सभी राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में कार्यान्वित किया जायेगा।इस योजना के अन्तर्गत 20050 करोड़ रुपये का मत्स्य क्षेत्र में होने वाला सबसे अधिक निवेश है। योजना के लाभार्थी फीशर, मछली किसान, मछली श्रमिक और मछली विक्रेता, मत्स्य विकास निगम, स्व-सहायता समूह/संयुक्त देयता समूह, मछली पालन क्षेत्र, मत्स्य सहकारी समितियां, मत्स्य पालन संघ, उद्यमी और निजी फर्म, मछली किसान उत्पादक संगठन/कंपनियां होंगे। इस योजना के माध्यम से वर्ष 2024-25 तक मत्स्य उत्पादन 220 लाख मैट्रिक टन करने में सहायता मिलेगी।

बैठक में मछली उत्पादन और मछली पालन को बढ़ावा देने के लिये रिसर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रणाली में आयताकार या वृत्ताकार टेंक में कम जगह में अधिक मछली का उत्पादन किया जा सकता है। आठ टेंक बनाने पर इकाई लागत लगभग 50 लाख रुपये प्रावधानित है। वर्ष 2024-25 हेतु इसमें एक हितग्राही का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण योजना के अन्तर्गत 21 हितग्राहियों का चयन किया गया है। इनपुट योजना में 21 हितग्राही तथा फिश   कियोस्क सेंटर योजना में वर्ष 2024-25 हेतु तीन हितग्राहियों का चयन किया गया है। इसके अलावा मोटर सायकल विथ आईस बॉक्स योजना में 12 हितग्राही और बायोफ्लॉक योजना में दो हितग्राहियों का चयन किया गया है।  बचत सह राहत योजना के अन्तर्गत मछुआ सहकारी समिति के सक्रिय मछुआ सदस्यों/बीपीएल धारक प्रति व्यक्ति द्वारा 1500 रुपये की बचत नौ माह में करने पर बंद ऋतु अवधि में तीन हजार रुपये प्रति सदस्य के मान से अनुदान की पात्रता रहेगी। वर्ष 2024-25 में इस योजना के अन्तर्गत 24 हितग्राहियों का चयन किया गया है, जो कि मछुआ सहकारी समिति के सक्रिय सदस्य हैं।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना  में उज्जैन जिले में वर्ष 2020-21 से वर्ष 2023-24 तक 177 हितग्राहियों को  लाभान्वित  किया गया है। वर्ष 2024-25 में 96 हितग्राहियों को  लाभान्वित  किया जाना प्रस्तावित है। जिला कार्य योजना हेतु बैठक में कुल 401.500 लाख रुपये की अनुदान राशि का अनुमोदन किया गया। बैठक में सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग श्रीमती विनीता गौतम, श्रीमती नीलम नर्वे, सहायक मत्स्य अधिकारी श्रीमती अजीता ठाकुर, श्री नवीन बाथरी, मत्स्य निरीक्षक श्री घनश्याम परमार, उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक, कृषि वैज्ञानिक डॉ.एसके कौशिक मौजूद थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements