बीज उत्पादक सहकारी समितियों को कार्यशील बनाएगे
बीज संघ की बैठक में सुझाव
25 अगस्त 2022, भोपाल: बीज उत्पादक सहकारी समितियों को कार्यशील बनाएगे – पंजीकृत अकार्यशील प्राथमिक बीज उत्पादक सहकारी समितियों को कार्यशील बनाकर बीज संघ का सदस्य बनाने की कार्यवाही की जाए। यह सुझाव सहकारिता मंत्री एवं अध्यक्ष बीज संघ डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में म.प्र. राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन संघ के संचालक मंडल की मंत्रालय में हुई बैठक में दिया गया।
बैठक में बीज संघ की 17वीं वार्षिक साधारण सभा के विषयों का अनुमोदन किया गया। हरदा स्थित एक हजार मी. टन क्षमता के गोदाम-सह-ग्रेडिंग प्लांट के निर्माण के लिए भूमि आवंटन की त्वरित कार्यवाही का निर्णय लिया गया। साथ ही रायसेन जिले में गोदाम के निर्माण के लिए संशोधित प्राक्कलन का भी अनुमोदन किया गया।
महत्वपूर्ण खबर: किसानों को उनकी फसल का पूरा लाभ दिलाया जाएगा : श्री पटेल
बीज संघ की सदस्यता 17 जिलों की 24 बीज उत्पादक सहकारी समितियों को प्रदान की गई। प्रबंध संचालक ने बीज संघ के लिए बनाये जा रहे पोर्टल एवं वेबसाइट की प्रगति से अवगत कराया। पोर्टल के माध्यम से प्रजनक बीज की माँग एवं आवंटन की प्रगति पर सभी ने संतोष प्रकट किया। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता, प्रबंध संचालक विपणन संघ श्री पी नरहरि, संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री बी एस शुक्ल, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक श्री पी.एस. तिवारी, अपर संचालक कृषि श्री बी.एस. धुर्वे एवं प्रबंध संचालक बीज प्रमाणीकरण संस्था श्री के.एस, टेकाम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़ , टेलीग्राम )