जिले में 5 स्थानों पर समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही अरहर
नरसिंहपुर। कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्राइस स्टेबलाइजेशन स्कीम के अंतर्गत जिले में 5 स्थानों पर समर्थन मूल्य पर अरहर की खरीदी की जा रही है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा विपणन संघ की समितियों के माध्यम से अरहर की खरीदी 4 कृषि उपज मंडियों गोटेगांव, करेली, गाडरवारा एवं तेंदूखेड़ा में और नाफेड (नेशनल एग्रीकल्चर को-आपारेटिव मार्केटिंग फेडरेशन) द्वारा नरसिंहपुर कृषि उपज मंडी में प्रारंभ की गई है। अरहर प्रति क्विंटल पांच हजार पचास रूपये (4625 रूपये न्यूनतम समर्थन मूल्य और 425 रूपये बोनस शामिल है) की दर से खरीदा जा रहा है।
भारतीय खाद्य निगम द्वारा 4 मंडियों में अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। किसान साफ-सुथरा (एफएक्यू क्वालिटी) अरहर मंडी लेकर आयें।
अरहर में नमी 12 प्रतिशत तक मान्य
किसानों से अनुरोध किया गया है कि जो समर्थन मूल्य पर अरहर बेचने के लिए लायें, उसमें नमी 12 प्रतिशत तक ही मान्य की जायेगी। इसके लिए दो- तीन दिन सुखाकर गेडिंग कर लायेंगे, तो आसानी से खरीदी की जा सकेगी और किसानों को उचित मूल्य मिल सकेगा।