नीमच में कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा में भाग लें
30 सितंबर 2020, इंदौर। नीमच में कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा में भाग लें – कृषि विज्ञान केंद्र, नीमच में 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को गूगल मीट पर दो दिवसीय कृषक -वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन रखा गया है, जिसमें कृषि तकनीकी के साथ खरीफ, रबी फसल की समस्याओं के समाधान एवं विभिन्न फसलों की कृषि कार्यमाला पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. कृषक बंधु इसका लाभ उठावें।
महत्वपूर्ण खबर : कृषि में लाभ के लिए पशुपालन, मछली पालन ए बागवानी का समन्वय आवश्यक
30 सितंबर और 1 अक्टूबर को प्रातः 11 से 2 बजे तक होने वाली इस परिचर्चा में भाग लेने के लिए आपको अपने मोबाईल के प्ले स्टोर में गूगल मीट डाउनलोड करना पड़ेगा.नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आप जुड़ सकते हैं. निवेदन है कि जब आप प्रशिक्षण में जुड़ रहे हैं, तो अपने मोबाईल का ऑडियो ऑफ़ रखें . आप प्रश्न करते समय एवं वैज्ञानिकों से मार्गदर्शन हेतु अपने ऑडियो को ऑन कर सकते हैं .यदि किसी कारण से आपको मोबाईल में इसे चलाना नहीं आता है ,तो घर, परिवार या गांव के सदस्यों से पहले टेस्ट कर सकते हैं.गूगल मीट से जुड़ने की लिंक – meet.google.com/awa-remy-syv