राज्य कृषि समाचार (State News)

नीमच कलेक्टर ने 10 दिन में उपार्जन कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए

20 मार्च 2024, नीमच: नीमच कलेक्टर ने 10 दिन में उपार्जन कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए – नीमच जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं  उपार्जन के लिए पंजीकृत सभी किसानों को एसएमएस, मोबाइल संदेश एवं चर्चा कर उन्‍हें उपार्जन केंद्रों पर  गेहूं  लाने के लिए प्रेरित कर 10 दिन में उपार्जन का कार्य पूरा करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सहकारिता कृषि एवं खाद्य विभाग के अधिकारी को दिए।

कलेक्टर ने  सभी उपार्जन केंद्रों पर गेहूं उपार्जन के लिए आने वाले किसानों की उपज के तौल, भण्डारण, उपार्जन केंद्रों पर छाया, पेयजल आदि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।  बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद , एडीएम सुश्री लक्ष्मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री  प्रीति संघवी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।  

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements