राज्य कृषि समाचार (State News)

सोहन सिंह को फसल बीमा का 1 लाख 17 हजार का मुआवजा मिला

Farmer-Sohan-Singh1

17 मार्च 2022, इंदौर । सोहन सिंह को फसल बीमा का 1 लाख 17 हजार का मुआवजा मिला –  इंदौर जिले  के किसानों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आपदा के समय राहत का कार्य कर रही है। जिले के बड़ोदा दौलत ग्राम निवासी श्री सोहन सिंह को भी फसल बीमा योजना से बड़ी राहत प्राप्त हुई है। श्री सोहन सिंह द्वारा फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2020-21 में उनकी लगभग 20 बीघे  में बोई फसल का बीमा कराया गया था। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण उनकी खराब हुई फसल का फसल बीमा योजना के फलस्वरूप 1 लाख 17 हजार रूपये का मुआवजा प्राप्त हुआ है।

श्री  सोहन सिंह ने बताया  कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में प्रदेश के किसानों के लिये अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इससे किसानों को आर्थिक तथा मानसिक राहत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुआवजे की राशि प्राप्त करने में भी किसी तरह की परेशानी नही आई। बीमा की राशि सीधे उनके बैंक खातें में जमा कराई गई थी। उन्होंने उनके जैसे सभी लाभार्थी कृषकों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

महत्वपूर्ण खबर: अमानक उर्वरकों के लिए अब निर्माता कंपनियां भी बनेंगी पक्षकार

Advertisements