राज्य कृषि समाचार (State News)

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा डीएपी की कालाबाज़ारी हो रही

05 जुलाई 2025, इंदौर: संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा डीएपी की कालाबाज़ारी हो रही –  किसानों को डीएपी  खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है । दूसरी ओर डीलर ,कंपनी के अधिकारियों से मिलीभगत कर कालाबाजारी कर रहे हैं । उक्त आरोप संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने लगाते हुए कहा कि कृषि विभाग का भी खाद वितरण पर कोई नियंत्रण नहीं  होने से यह परिस्थितियां  बनी हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा के श्री रामस्वरूप मंत्री, श्री बबलू जाधव, श्री  शैलेंद्र पटेल और श्री चंदन सिंह  बड़वाया  ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि  नियमानुसार कंपनी से रेलवे की  रैक  पर खाद उतरते ही उसको  ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाया जाना चाहिए तथा इसकी जानकारी कृषि विभाग को दी जाना चाहिए। बाद में उसे कहीं भी भेजे जाने के लिए कृषि विभाग की अनुमति लिया जाना जरूरी है, लेकिन पूरे अंचल में ऐसा कहीं नहीं हो रहा है।  कंपनी से डीएपी आने पर उसे कृषि विभाग की सूचना के बगैर कहीं नहीं भेजा जा सकता है। लेकिन मालवा -निमाड़  में ऐसा कहीं नहीं हो रहा है और  डीलरों द्वारा अपनी मन मर्जी से डीएपी का परिवहन कर कालाबाजारी में बेचा जा रहा है ।

 किसान नेताओं ने बताया कि ग्रामीण सोसायटी पर किसानों को खाद नहीं मिल रही है, जबकि कालाबाजारी में भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध है ।यही इस बात का सबूत है कि डीलर कंपनी के अधिकारियों से मिलीभगत कर खाद की भारी रूप से कालाबाजारी  की जा रही है । कृषि विभाग का भी खाद वितरण पर कोई नियंत्रण नहीं होने से किसानों को महंगे दामों पर जरूरत का खाद खरीदना पड़ रहा है।  किसान नेताओं ने इंदौर उज्जैन संभाग के खाद वितरण की उच्च स्तरीय जांच करने और अभी तक कितनी खाद आई है, किन गोदाम में रखी गई  तथा किन-किन व्यापारियों को वितरित की गई है , इसकी पूरी जांच करने की मांग की है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements