डेयरी व्यवसाय ने कैसे बदली छाया की जिंदगी और बनाया लखपति, जानिए
03 अगस्त 2024, खरगोन: डेयरी व्यवसाय ने कैसे बदली छाया की जिंदगी और बनाया लखपति, जानिए – मध्यप्रदेश केखरगौन जिले की छाया यादव ने गरीबी को नजदीक से देखा, लेकिन आज उनकी पहचान ‘लखपति छाया दीदी’ के रूप में होती है। छाया यादव ने मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर डेयरी व्यवसाय अपनाया, जिससे उन्हें हर महीने 20 हजार रुपये की शुद्ध आय हो रही है।
रेहगांव की निवासी छाया यादव के परिवार में 4 सदस्य हैं, और खेती की जमीन कम होने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था। लेकिन आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद छाया ने अपने पति सुनील यादव के साथ पशुपालन का काम शुरू किया। शुरुआत में कम दूध देने वाली भैंसों को खरीदकर उन्हें अच्छे से तैयार किया और ऊंची कीमत में बेचना शुरू किया। इसके बाद बैंक से एक लाख रुपये का ऋण लेकर उन्होंने डेयरी व्यवसाय शुरू किया, जिसमें उनका पूरा परिवार उनका साथ देता है।
आज छाया प्रतिदिन 30 से 40 लीटर दूध बेचकर महीने में 15 से 20 हजार रुपये तक की शुद्ध बचत कर रही हैं। डेयरी व्यवसाय के अनुभव से उन्होंने जैविक खेती भी शुरू की और अब वे अधिक उत्पादन लेने वाले किसानों में शामिल हो गई हैं। छाया दीदी ने श्रीराम आजीविका समूह से एक लाख 50 हजार रुपये का ऋण लिया। अच्छी आमदनी होने से परिवार का जीवन स्तर और रहन-सहन भी बदल गया है।
छाया दीदी की सफलता अब उनके क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है, जो गरीबी से निकलकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ने का सपना देखती हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: