बैंक ड्राफ्ट जमा करने की अवधि 8 अक्टूबर तक बढ़ी
30 सितम्बर 2021, इंदौर । बैंक ड्राफ्ट जमा करने की अवधि 8 अक्टूबर तक बढ़ी – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मप्र भोपाल द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व में जारी सूचना अनुसार लॉटरी में चयनित कृषकों को अपना बैंक ड्राफ्ट तीन दिवस की अवधि में संबंधित सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में जमा करने को कहा गया था। चूँकि कुछ जिलों में सहायक कृषि कार्यालय नहीं है और आवेदकों को दूसरे जिलों में बैंक ड्राफ्ट जमा करने जाना पड़ रहा है , इसे देखते हुए आवेदकों को बैंक ड्राफ्ट जमा करने की अवधि को तीन दिवस के स्थान पर एक सप्ताह किया जा रहा है। अब चयनित कृषक अपना बैंक ड्राफ्ट दिनांक 8/10/2021 तक जमा करा सकेंगे।
अजा -अजजा को अतिरिक्त लक्ष्य प्रदाय : कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, भोपाल के अनुसार 24 जुलाई 2021 को रोटावेटर की लॉटरी सम्पादित की गई थी। बजट की उपलब्धता को देखते हुए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की प्रतीक्षा सूची अंतर्गत सभी आवेदकों के लिए अतिरिक्त लक्ष्य प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया है।
महत्वपूर्ण खबर: देश की विभिन्न मंडियों में सोयाबीन रेट 3500 से 7800 तक रहे
सम्बंधित खबर: लॉटरी और निरस्त आवेदनों की सूची जारी
सम्बंधित खबर: कृषि यंत्रों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 26 सितंबर की गई