एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

लॉटरी और निरस्त आवेदनों की सूची जारी

29 सितम्बर 2021, इंदौर ।  लॉटरी और निरस्त आवेदनों की सूची जारी –  कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, भोपाल द्वारा पॉवर टिलर ,रीपर कम बाइंडर ,श्रेडर /मल्चर ,लेज़र लैंड लेवलर एवं लेवेलर  ब्लेड (हैवी ड्यूटी & लाइट ड्यूटी) की लॉटरी की सूची जारी कर दी गई है। जिसे आवेदक किसान विभाग के पोर्टल पर https://dbt.mpdage.org देख सकते हैं। इसी तरह कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ने ऐसे  कृषकों जिन्होंने  पॉवर टिलर ,रीपर कम बाइंडर ,श्रेडर /मल्चर ,लेज़र लैंड लेवेलर एवं लेवेलर ब्लेड (हैवी ड्यूटी) के आवेदन में  बैंक ड्राफ्ट के स्थान पर ग़लत जानकारी प्रस्तुत की गई थी उन आवेदनों को निरस्त किया गया है । ऐसे आवेदकों की सूची भी जारी कर दी गई है जिसे विभाग के पोर्टल पर देखा जा सकता है।


उल्लेखनीय है कि संचालनालय द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों से आए आवेदनों में श्रेडर /मल्चर के 26, रीपर कम बाइंडर के 153 ,लेजर लैंड लेवलर के 28 और पॉवर टिलर (8  बीएचपी से अधिक ) के 40 आवेदनों को निरस्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement