राज्य कृषि समाचार (State News)

एक्सेल ने प्रस्तुत किये नये उत्पाद

इंदौर। एक्सेल क्रॉप केयर ने गोल्ड क्लब वितरक सम्मेलन में चार नये उत्पाद, प्रस्तुत किये हैं। लांचिंग समारोह में एक्सेल के श्री होशियार सिंह जनरल मैनेजर सेल्स ने बताया कि फसलों में रोगों के नियंत्रण के लिये फंगीसाइड टेबाजो, खरपतवारनाशक जुनून, न्यूट्रीशियन सप्लीमेंट तारीफ व कीटनाशक इम्फी एक्सेल के स्वाधीन, केविएट, एरोज लोकप्रिय उत्पाद हैं। उन्होंने कम्पनी की विपणन रणनीति पर विस्तृत जानकारी दी। नये खरपतवारनाशक जुनून के बारे में जानकारी देते हुए श्री प्रशांत आगरकर जनरल मैनेजर मार्केटिंग ने बताया कि यह धान का लम्बे एप्लीकेशन टाईम वाला खरपतवारनाशक है। यह चौड़ी व संकरी पत्ती दोनों खरपतवारों का नाश करता है। जुनून से धान को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है। पौध संरक्षण में एक नये क्षेत्र क्रॉप न्यूट्रीशियन सप्लीमेंट का विस्तार हो रहा है, जो मुख्यत: भूमि से फसल को प्रमुख पोषक तत्वों की पूर्ति में सहयोग करता है। यह जानकारी देते हुए श्री एस.पी.एस. मलिक जनरल मैनेजर स्वाइल हेल्थ केयर ने बताया कि ऐसा ही एक न्यूट्रीशियन सप्लीमेंट तारीफ एक्सेल ने प्रस्तुत किया है। इसमें प्रमुख रूप से सल्फेट, आयरन, मैग्नीशियम सल्फेट व जिंक सल्फेट उपलब्ध होते हैं। तारीफ के उपयोग से पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया भी सुचारू रूप से चलती है। जिसके कारण पौधों को उनकी पर्याप्त खुराक मिलती है। और वे स्वस्थ रहकर अधिक उत्पादन देते हैं।
गन्ना, मूंगफली, कपास, मिर्ची आदि फसलों को रस चूसक भी अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। ये कीट स्वाइल इन्सेक्टीसाइड होते हैं जो भूमि से पौधों पर फैलते हैं। इसके लिये एक्सेल ने इम्पनी कीटनाशक प्रस्तुत किया है। यह एक डबल पावर कीटनाशक है, जो कीटों पर दो तरह से असर करता है और कीटों का नाश हो जाता है। इसके उपयोग के बाद जड़ों का विकास तेजी से होता है, जिसके कारण फसल का विकास अच्छा होता है। डॉ. यशपाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट मैनेजर ने नये फंगीसाइड टेबाजो की जानकारी देते हुए बताया कि इसकी प्रमुख विशेषता है कि इसे कीटनाशकों के साथ भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने टेबाजो की कार्यप्रणाली की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी। कार्यक्रम में लक्की ड्रॉ के माध्यम से वितरकों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर श्री बसन्त गौर रीजनल मैनेजर, श्री अनिल मुकाती फील्ड मार्केटिंग मैनेजर व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Advertisements