एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड योजनान्तर्गत कार्यशाला आज
27 जुलाई 2023, बुरहानपुर: एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड योजनान्तर्गत कार्यशाला आज – कृषि अवसंरचना में सुधार के क्रम को प्रोत्साहन एवं वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से कृषि अधोसंरचना निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। यह जानकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने दी।
श्री देवके ने बताया कि योजनान्तर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 27 जुलाई, 2023 को होटल हायराईज, गुरूसिख मॉल, लालबाग रोड, बुरहानपुर में किया जा रहा है। कार्यशाला में कृषक, उद्यमी, प्रगतिशील कृषक, कृषक संगठन आदि प्रतिभागी एवं अधिकारीगण सहभागिता करेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )