राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपार्जन

मध्यप्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपार्जन

अभी तक एमएसपी पर 45 लाख टन गेहूं खरीद हुई

भोपाल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में गेहूं उपार्जन की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में किसानों से गेहूं खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। मंगलवार 4 मई को एक दिन में रिकॉर्ड पाँच लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीदी हुई। राज्य में अब तक आठ लाख किसानों से कुल 45 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी की जा चुकी हैं। गत वर्ष जो खरीदी 40 दिन में हुई थी वह इस वर्ष 20 दिन में ही हो गई है। चार लाख 90 हजार किसानों को उपार्जित गेहूं की राशि 4,175 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन जिलों में अधिक उत्पादन हुआ है, उन जिलों से अनुमानित उपार्जन का विस्तृत विवरण प्राप्त किया जाए। इससे निकट भविष्य में भंडारण और अन्य व्यवस्थाओं में असुविधा नहीं होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बारदाना व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि 100 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं के लिए बारदाना व्यवस्था की जा चुकी है। प्रमुख सचिव कृषि श्री अजीत केसरी ने बताया कि मंडियों के खुलने से उपार्जन कार्य सरल हुआ है। सौदा पत्रक व्यवस्था का लाभ तीन चौथाई कृषकों द्वारा लिया जा चुका है। मसूर चना और सरसों के उपार्जन के लिए भी निरंतर एसएमएस भेजे जा रहे हैं और इस कार्य को गति मिल रही है।

Advertisements