ढाबला रेहवारी में कृषि विभाग ने किसानों को हितलाभ का वितरण किया
11 फरवरी 2023, उज्जैन: ढाबला रेहवारी में कृषि विभाग ने किसानों को हितलाभ का वितरण किया – उज्जैन जनपद के अन्तर्गत विकास यात्रा के दौरान ग्राम ढाबला रेहवारी में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न किसानों को हितलाभ का वितरण किया गया। ढाबला रेहवारी में पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, एसडीएम श्री राकेश शर्मा, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य श्रीमती पुष्पा चौहान शामिल हुई तथा आयोजित की गई सभा में जल जीवन मिशन के तहत पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ आमजन को दिलाई गई। इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती हेमलता मण्डलोई एवं जनप्रतिनिधि साथ थे। उन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (09 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )