State News (राज्य कृषि समाचार)

ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया

Share

07 सितम्बर 2023, खंडवा: ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया – नीति आईटीसी मिशन सुनहरा कल व सीपा संस्था द्वारा खंडवा जिले के ग्राम भुईफल एवं खजूरी में गत दिनों ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया, जिसमें 10 किसानों की सोयाबीन व कपास की फसल में 20 एकड़ जमीन पर छिड़काव किया गया।

इस दौरान इफको के श्री खुशाल सोलंकी द्वारा नैनो यूरिया में उपस्थित तत्वों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, जिसमें कब  कौनसी सी फसल में इसका उपयोग करना है, कौनसी  सी अवस्था पर करना है, कितनी मात्रा में इसका उपयोग होगा। साथ ही प्रति एकड़ कितना डोज़  लगेगा आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया डेमो प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में  किसानों की भागीदारी के साथ सीपा टीम भी उपस्थित रहीं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements