गेहूं खरीद धीमी गति से
गेहूं खरीद धीमी गति से
किसानों में रोष
भोपाल । मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर शुरू हुई गेंहू खरीदी की गति अभी कमजोर है । कोरोना लॉकडाउन के चलते 15 दिन देरी से शुरू हुआ उपार्जन अभी अपेक्षानुरूप नहीं है ।किसानों का कहना है कि गेहूँ खरीदी की गति धीमी है ।एक कांटे पर मात्र 400 किवंटल गेहूँ खरीदा जा रहा है।एक दिन में 5 किसान सुबह और 5 किसान दोपहर में एसएमएस कर बुलाए जा रहे हैं ।वहीं प्रति किसान 40 किवंटल ही अनाज खरीदी की जा रही हैं। जबकि समय काफी रहता है परन्तु काम बंद कर दिया जा रहा है जिससे किसानों में नाराजी है ।बालकृष्ण राजपूत सारंगपुर एवं हरदा, खिरकिया के क्षेत्र के किसानों का कहना है कि शासन को ओर अधिक मात्रा में गेहूँ की खरीदी की व्यवस्था करना चाहिए ।