किसान भाई जौ की खेती बढ़ाएं
रीवा। कृषि विज्ञान केन्द्र, रीवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में केन्द्र द्वारा 12 एकड़ क्षेत्र में कृषकों के यहाँ भारतीय अनुसंधान संस्थान गेहूं और जौ करनाल हरियाणा के द्वारा जौ की उन्नतशील किस्म आर. डी. 2899 की फसल का अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन डाला गया जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामों पुरैना, एतला, खजुआकला, कोस्टा एवं मझियार का चयन किया गया। केन्द्र के सस्य वैज्ञानिक डॉ. स्मिता सिंह एवं प्रदर्शन प्रभारी ने बताया कि किसानों को जौ की उन्नतशील किस्म के बीजों की उपलब्धता कराने के लिए किसानों को जौ की खेती के लिए प्रेरित करने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है।
केन्द्र द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत जौ की उन्नत किस्म आर. डी. 2899, बीजोपचार के लिए बीटावैक्स पावर 3 ग्राम/कि.ग्रा. बीज दर से किया गया है एवं रतुआ रोग से बचाव के लिए प्रोपीकोनाजोल (25 ईसी) 0.1 प्रतिशत बीमारी आने पर तथा इसके 15 दिन बाद दुबारा छिड़काव की अनुशंसा की गई। भारतीय अनुसंधान संस्थान गेहूँ और जौ करनाल हरियाणा के ए.सीटीओ डॉ. रमेश चन्द ने वैज्ञानिकों के साथ ग्रामों का भ्रमण कर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अजय कुमार पाण्डेय, डॉ. सी. जे. सिंह, डॉ. किजंल्क सी. सिंह, डॉ. अखिलेश पटेल, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. संजय सिंह, डॉ. के. एस. बघेल एवं कु. मंजू शुक्ला से संवाद स्थापित कर जौ में डाले गये प्रर्दशनों सराहना की।