इंदौर जिले में कृषि आदानों के गुण नियंत्रण का विश्लेषण
11 मई 2023, इंदौर: इंदौर जिले में कृषि आदानों के गुण नियंत्रण का विश्लेषण – वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1 अप्रैल 22 से 31 मार्च 2023 तक की अवधि में खरीफ एवं रबी फसलों के लिए उप संचालक कृषि, कार्यालय इंदौर द्वारा इंदौर जिले में कृषि आदानों बीज,पौध संरक्षण और उर्वरक गुण नियंत्रण के आंकड़े उपलब्ध कराए गए हैं। जो इस प्रकार हैं –
बीज गुण नियंत्रण के तहत लक्ष्य 230 के विरुद्ध 269 बीज नमूने लिए गए। जो कि 116.96 प्रतिशत रहा। जिनमें सहकारी क्षेत्र के 21 और निजी क्षेत्र के 224 मानक पाए गए ,जबकि निजी क्षेत्र के 24 नमूने अमानक पाए गए। अमानक पाए गए बीज नमूने वालों के खिलाफ 24 को सूचना पत्र जारी किया गया, 24 को प्रतिबंधित किया गया ,12 के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई ,5 के लायसेंस निरस्त किए गए ,वहीं 3 को चेतावनी दी गई और 1 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ कराई गई।
इसी तरह पौध संरक्षण गुण नियंत्रण के तहत 505 नमूनों का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके विरुद्ध 424 नमूने लिए गए। जो कि 83.96 प्रतिशत रहा। जब इन नमूनों की जाँच की गई तो सहकारी क्षेत्र के शून्य, निजी क्षेत्र के 135 नमूने मानक और 18 नमूने अमानक पाए गए। अमानक नमूने वालों के खिलाफ 18 को सूचना पत्र जारी कर 18 को प्रतिबंधित किया गया। 18 का लायसेंस निलंबित किया गया और 2 को चेतावनी दी गई। 479 निरीक्षण किए गए। २ के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की गई। कुल 424 नमूनों में से जबलपुर प्रयोगशाला को 168 और फरीदाबाद प्रयोगशाला को 256 नमूने भेजे गए।
इसी प्रकार उर्वरक गुण नियंत्रण के तहत इंदौर जिले में 1313 नमूनों के लक्ष्य के विरुद्ध उर्वरक के 979 नमूने लिए गए। जो कि 74.56 प्रतिशत रहा। विश्लेषित नमूनों में सहकारिता के 528 और निजी क्षेत्र के 288 नमूने मानक पाए गए, जबकि सहकारिता के 65 और निजी क्षेत्र के 48 नमूने अमानक पाए गए। अमानक नमूने वालों पर की गई कार्रवाई में 113 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए,113 पर प्रतिबंध लगाया गया और 6 का निलंबन किया गया। निरीक्षण और अन्य कारणों से की गई कार्रवाई में 7 को कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया , 1 का पंजीयन निरस्त किया गया , 4 को चेतावनी दी गई और 2 के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )