राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विज्ञान केंद्र, टीकमगढ़ में आई.पी.एम. पर प्रशिक्षण

20 फ़रवरी 2025, टीकमगढ़: कृषि विज्ञान केंद्र, टीकमगढ़ में आई.पी.एम. पर प्रशिक्षण – केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, मुरैना द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, टीकमगढ़ में एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन (आई.पी.एम.) पर दो दिवसीय मानव संसाधन विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले के किसानों, कीटनाशक विक्रेताओं और कृषि कर्मचारियों को आई.पी.एम. की नवीनतम तकनीकों और विधियों के बारे में प्रशिक्षित करना था। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, टीकमगढ़ के प्रधान वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ. बी.एस. किरार ने प्रमुख फसलों मे आई.पी.एम. के महत्व के विषय में बताया । उपसंचालक कृषि श्री अशोक शर्मा द्वारा टीकमगढ़ जिले के कीट व्याधि के बारे मे जानकारी दी गई । कार्यक्रम संचालन डॉ. सतेंद्र कुमार द्वारा किया गया ।

केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र के प्रभारी अधिकारी श्री सुनीत कुमार कटियार ने कहा कि आई.पी.एम. को बढ़ावा देना केंद्र का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र किसानों को आई.पी.एम. के बारे में नवीनतम जानकारी और तकनीक प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रहा है। वैज्ञानिक डॉ. आर. के. प्रजापति, डा. यू. एस. धाकड, डा. सुनिल कुमार जाटव ने सक्रिय भागीदारी की । प्रभारी अधिकारी श्री सुनीत कुमार कटियार, वनस्पति संरक्षण अधिकारी द्वारा आईपीएम के महत्व, सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से बताया गया। श्री अभिषेक सिंह बादल, ने भी जानकारी दी ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements