State News (राज्य कृषि समाचार)

4 लाख हेक्टेयर पहुंचा रबी का रकबा

Share

धार। इस वर्ष अच्छी वर्षा ने रबी फसलों के रकबे में वृद्धि की है। जिले में सर्वाधिक क्षेत्र में गेहूं लगभग ढाई लाख हेक्टेयर में किसानों ने बोया है। वहीं चना 98 हजार हेक्टेयर, मटर 7 हजार हेक्टेयर, मसूर 1500 हेक्टेयर, अन्य दलहनी फसलें 100 हेक्टेयर, सरसों 1300 हेक्टेयर, अलसी 200 हेक्टेयर, गन्ना 5300 हेक्टेयर, अन्य रबी फसलें एवं आलू 26000 हेक्टेयर में बोई गई है। जिले के उप संचालक कृषि श्री आर. एल. जामरे बताते हैं कि फसलों की स्थिति ठीक हैं। कृषकों को उच्च गुणवत्तायुक्त कृषि आदान मिले इसके लिये गुण नियंत्रण दल जिले में सघन निरीक्षण कर रहा है। कृषकों से आई समस्या का तुरंत निदान किया जा रहा है। जिले में यूरिया वितरण सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है। कृषकों को संतुलित उर्वरक उपयोग की सलाह दी जा रही है। यूरिया वितरण में जिले में कोई तंगी नही रही कृषकों को विभाग के माध्यम से नवीनतम तकनीक उपयोग करने की सलाह एवं कृषि आदान उपलब्ध कराने से इस वर्ष रबी फसलों का रिकार्ड उत्पादन होने की संभावना है। जिले में नरवाई से होने वाले नुकसान एवं इसके विकल्प कीे भी जानकारी ग्रा.कृ.वि.अधि. के माध्यम से किसानों को दी जा रही है। मालवांचल का कृषि प्रधान धार जिला गेहूं, चना, सोयाबीन, मक्का, सरसों, कपास, गन्ना आदि के अलावा सब्जी उत्पादन में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *