सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, जानिए कितना मिलेगा अनुदान
29 जनवरी 2025, भोपाल: सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, जानिए कितना मिलेगा अनुदान – बिहार के उन किसानों के लिए यह खुशखबरी ही होगी कि वहां की सरकार ऐसे किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान देगी। बता दें कि बिहार में सब्जी उत्पादक किसानों की कमी नहीं है लेकिन कई ऐसे भी किसान है जो आर्थिक अभावों के कारण बेहतरी से सब्जी का उत्पादन नहीं कर पाते है लेकिन सरकार ने अब ऐसे ही किसानों को प्रोत्साहित करने का काम किया है।
बिहार सरकार सब्जी विकास योजना 2024-25 के तहत किसानों को सब्जी की खेती के लिए आने वाले खर्च का 75 प्रतिशत अनुदान देगी। पटना उद्यान निदेशालय के सहायक निदेशक अमरजीत कुमार राय ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के किसानों को गरमा हाइब्रिड सब्जी बिचड़ा और संकर बीज वितरित किए जाएंगे। इस योजना के तहत उद्यान विभाग द्वारा चयनित जिलों के लिए लक्ष्य का निर्धारण कर दिया गया है। इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई सब्जी विकास योजना के तहत बैंगन, तरबूज और खरबूज के बिचड़े पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। विभाग द्वारा प्रत्येक बिचड़े की क़ीमत 3 रुपये निर्धारित की गई है, जिस पर अनुदान के बाद किसानों यह मात्र 75 पैसे में उपलब्ध कराए जाएँगे। वहीं कद्दू, नेनुआ, करेला, भिंडी और मिर्च के बिचड़े पर भी लागत का 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। योजना के तहत सब्जी का बिचड़ा पर प्रत्येक किसान को न्यूनतम 1000 एवं अधिकतम 10,000 तक का सहायता अनुदान दिया जायेगा। योजना के तहत सब्जी का बीज लेने वाले कृषकों को न्यूनतम 0.25 एकड़ एवं अधिकतम 2.5 एकड़ तक का बीज सहायता अनुदान पर दिया जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज
सब्जी विकास योजना के तहत अनुदान का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों को भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, दो वर्ष पूर्व से अपडेटेड राजस्व रसीद, ऑनलाइन अद्यतन रसीद, वंशावली, इकरारनामा के आधार पर विधि मान्य भू-स्वामित्व का प्रमाण पत्र में से कोई एक अनिवार्य है। यदि आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाना अनिवार्य होगा। गैर रैयत किसान इकरारनामा के आधार पर योजना का लाभ ले सकते हैं।
आवेदन कहाँ करें?
सब्जी विकास योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान यह आवेदन उद्यान निदेशालय की विभागीय वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर कर सकते हैं। सब्जी का बिचड़ा की उपलब्धता सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (सब्जी), चंड़ी नालन्दा से तथा सब्जी का बीज की उपलब्धता, बिहार राज्य बीज निगम, पटना के माध्यम से कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने प्रखंड या जिले के उद्यानिकी निदेशालय में संपर्क कर सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: