राज्य कृषि समाचार (State News)

प्राकृतिक खेती की थीम पर आधारित झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

28 जनवरी 2025, छिंदवाड़ा: प्राकृतिक खेती की थीम पर आधारित झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार – 76वां गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड छिंदवाड़ा में पूरी गरिमा, उमंग और हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम में लगभग 18 विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और विभागीय कार्यक्रमों की झांकियों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। जिसमें कृषि विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार  प्राप्त हुआ, जिसमें आधुनिक कृषि यंत्र ड्रोन का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।

 कृषि विभाग की झांकी में प्राकृतिक खेती पर्यावरण, मृदा स्वास्थ्य एवं जनस्वास्थ्य के लिए वरदान मानी जा रही है, प्राकृतिक खेती का बहुत ही सजीव चित्रण सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया । एक देशी गाय से 30  एकड़  में प्राकृतिक खेती की जाकर खेती को लाभ का धंधा बनाकर किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृ‌ढ़ बनाया जा सकता है। कृषि विभाग की इस झांकी में वर्तमान समय की आवश्यकता प्राकृतिक खेती जिसके द्वारा जहर मुक्त अनाज, सब्जियों, स्वस्थ पर्यावरण एवं स्वस्थ धरा की परिकल्पना का चित्रण किया गया है। झांकी में रसायनों के  अंधाधुंध उपयोग से सूक्ष्म जीवों के साथ-साथ किसानों का परम मित्र एवं धरती का सच्चा दोस्त केंचुआ भी विलुप्त होता जा रहा हैं। अब केंचुआ भी स्वयं यह पुकार कर रहा है कि प्राकृतिक खेती ही मेरे जीवन को बचा सकती है। झांकी में जिले के आदिवासी अंचल के किसानों द्वारा प्राकृतिक कृषि से खुशहाली का प्रतीक गायन एवं नृत्य प्रस्तुत करते हुए दिखाई दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि  छिंदवाड़ा जिले  को  प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान का गौरव प्राप्त है। प्राकृतिक खेती से किसानों की लागत में कमी लाकर जहाँ खेती को लाभ का धंधा बनाया जा सकता है,  वहीं  पर्यावरण, मृदा स्वास्थ्य एवं जनस्वास्थ्य के लिए  लाभप्रद साबित हो सकता है। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में छिंदवाड़ा जिले में नरवाई प्रबंधन में किये गये सर्वश्रेष्ठ कार्य को शासन स्तर से प्रशंसा कर सम्मानित किया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements