राज्य कृषि समाचार (State News)

म.प्र.अपेक्स बैंक ने बीते वित्तीय वर्ष में 128 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया 

28 अगस्त 2023, भोपाल: म.प्र.अपेक्स बैंक ने बीते वित्तीय वर्ष में 128 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया – अपेक्स बैंक टी.टी. नगर स्थित मुख्यालय के सुभाष यादव समन्वय भवन में गत 25 अगस्त को बैंक के 59 वें सम्मेलन की वार्षिक साधारण सभा में बैंक प्रबंध संचालक श्री पी.एस.तिवारी ने लेखा-जोखा प्रस्तुत करते बताया कि बैंक ने 31 मार्च 2023 पर रुपये 128 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है तथा बैंक का शुद्ध एनपीए कम होकर 1.17 प्रतिशत रह गया है। इस प्रकार बैंक सतत् रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर है ।

बैंक प्रशासक श्री आलोक कुमार सिंह ने लाभ अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और आगामी वित्तीय वर्ष में बैंक अधिकारियों को प्रदेश के सहकारिता आंदोलन के विकास में सहयोग प्रदान करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिये ।

इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित प्रमुख सचिव सहकारिता श्री उमाकांत उमराव ने कहा कि वित्तीय अध्ययन कर सहकारी बैंकों के विकास की योजनाबद्ध तैयारी करें ।

नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री कमर जावेद ने अमानत संग्रहण हेतु नीति निर्धारित करने का सुझाव दिया ।

बैठक में विशेष कर्तव्य अधिकारी श्री अरुण मिश्रा, श्रीमती कृति सक्सेना ,श्री संजय मोहन भटनागर, राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक श्री ऋतुराज रंजन, वनोपज संघ के सचिव श्री के. के .द्विवेदी ,उप महाप्रबंधक श्री आर.एस. चंदेल ,ओएसडी श्री अरविंद बौद्ध ,सहायक महाप्रबंधक श्री के.टी. सज्जन, प्रबंधक श्री अरविंद वर्मा ,श्री विवेक मलिक, श्री करुण यादव, श्री समीर सक्सेना , श्री आर.वी.एम . पिल्लई, श्री आशीष राजोरा ,सहित बैंक के प्रतिनिधि एवं सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements