सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं की फर्मों का किया निरीक्षण
27 जुलाई 2023, बुरहानपुर: सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं की फर्मों का किया निरीक्षण – खरीफ मौसम को दृष्टिगत रखते हुए फसलों हेतु उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दलों द्वारा सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के फर्मो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल ने सहारा कृषि केन्द्र, अरिहंत फर्टीलाईजर बुरहानपुर, जिला विपणन अधिकारी, नेपानगर गोडाउन, श्रीहरी नावरा, सीवल आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उक्त जानकारी देते हुए श्री एम.एस.देवके उपसंचालक ,किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, बुरहानपुर ने बताया कि, निरीक्षण के दौरान उर्वरकों के भौतिक एवं पीओएस मशीन के स्टॉक का मिलान किया गया तथा बिलबुक, स्टॉक पंजी, बिल फाईल आदि का भी अवलोकन किया गया। उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिये गये हैं कि, भौतिक उर्वरक एवं पीओएस मशीन के स्टॉक में अंतर पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )