सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

49 लाख किसानों को होगा फसल बीमा दावों का भुगतान

मुख्यमंत्री बैतूल में सिंगल क्लिक के माध्यम से डालेंगे राशि

 chief minister

11 फरवरी 2022, भोपाल ।  49 लाख किसानों को होगा फसल बीमा दावों का भुगतान – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 12 फरवरी  को  सिंगल क्लिक के माध्यम से 49 लाख किसानों को दावों की लगभग 7000 हजार करोड़ की राशि खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके लिए वितरण कार्यक्रम बैतूल के कोठी बाजार ग्राउंड में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल भी रहेंगे।

कृषि विभाग के मुताबिक प्रदेश में खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के तहत फसल बीमा दावों का भुगतान किया जाएगा। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से सीधा प्रसारण होगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। दोपहर 12 बजे प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषकों से सीधे संवाद भी करेंगे। ज्ञातव्य है पूर्व में वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए कृषकों को फसल बीमा दावों का लगभग 8646 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

महत्वपूर्ण खबर: मिर्च निर्यात की संभावनाएं तलाशने आया मसाला बोर्ड

Advertisements