किसान क्रेडिट कार्ड होंगे डिजिटल
11 अक्टूबर 2022, भोपाल: किसान क्रेडिट कार्ड होंगे डिजिटल – किसानो को तकनीकी रूप से समृद्ध करने की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार अनेक उपक्रम कर रही है . किसान क्रेडिट कार्ड डिजिटल बनाने ,एम एसपी खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीयन , प्राकृतिक खेती के पोर्टल पर पंजीयन ऐसे अनेक कार्यक्रमों द्वारा किसानों के रोजमर्रा के कामों को आसन और सुविधा जनक बनाया जा रहा है मध्य प्रदेश में राजस्व विभाग की सहायता से किसानों को ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए गए किसान क्रेडिट कार्ड के एंड-टू-एंड कम्प्यूटरीकरण की पद्धति लागू की गई है। पद्धति के कम्प्यूटरीकरण से केसीसी ऋण देने की प्रक्रिया को डिजिटल बनाया जाएगा, जो अधिक सुगम और किसानों के अनुकूल होगी। यह बात राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह ने कही। इस पद्धति के लागू होने से किसान को क्रेडिट कार्ड पर ऋण लेने के लिए बैंक शाखा में जाने एवं किसी प्रकार के दस्तावेज को जमा करने की जरूरत नहीं होगी। आवेदन ऑनलाइन एप से किए जा सकेंगे। साथ ही कृषि भूमि का सत्यापन भी ऑनलाइन हो जाता है। प्रकरण का अनुमोदन और संवितरण प्रक्रिया कुछ ही घंटों में पूरी होने से किसान त्वरित लोन प्राप्त कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने प्रदेश के ऐसे सभी कृषकों से, जिनके द्वारा अब तक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया नहीं गया है. उन सबसे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीयकृत बैंको से किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाने का कहा है l
महत्वपूर्ण खबर: किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )