बिना मोटर के सिंचाई का जुगाड़
13 सितम्बर 2022, इंदौर: बिना मोटर के सिंचाई का जुगाड़ – कृषि के क्षेत्र में नित नए जुगाड़ सामने आ रहे हैं। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं। ताज़ा वीडियो बिना मोटर के सिंचाई के जुगाड़ का वायरल हो रहा है। इस यंत्र को दो मोटे पाइप और अन्य पतले पाइपों , कोनी और सक्शन की मदद से तैयार किया गया है ,जिसे बनाना बहुत आसान है। इसमें पतले पाइप के लम्बे हिस्से को पानी में डुबो दिया जाता है और दो-तीन बार उठाकर हिलाने से पानी पतले पाइप के सहारे पहले मोटे पाइप में आता है ,फिर दूसरे पाइप में दबाव बनते ही निकासी के पाइप से पानी बाहर निकल जाता है। लघु और सीमांत कृषकों और जहाँ बिजली का संकट रहता है वहां के किसानों के लिए यह जुगाड़ बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
महत्वपूर्ण खबर: पैक्स को पांच साल में 65 हजार से बढ़ाकर 3 लाख किया जाएगा
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )