राज्य कृषि समाचार (State News)

इस वर्ष गेहूं बीज 4050 रुपए क्विंटल मिलेगा

रबी फसलों की बीज दरें तय

11 अक्टूबर 2021, भोपाल । इस वर्ष गेहूं बीज 4050 रुपए क्विंटल मिलेगा – म.प्र. शासन ने रबी 2021-22 के लिए प्रमाणित बीजों एवं जैविक बीजों की उपार्जन, विक्रय एवं अनुदान दरें निर्धारित कर दी हैं। इस वर्ष कृषकों को गेहूं बीज 4050 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। बीज दरों का निर्धारण कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गत दिनों हुई बीज निर्धारण समिति की बैठक में लिया गया। निर्णय के मुताबिक इस वर्ष गेहूं, मोटा अनाज (जौ) एवं दलहनी फसलों के प्रमाणित बीज 10 वर्ष तक अवधि की समस्त किस्मों पर तथा 10 वर्ष से अधिक अवधि की किस्मों पर अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही तिलहनी फसलों की 15 वर्ष तक अवधि की समस्त किस्मों पर अनुदान दिया जाएगा।

क्या है दर

जानकारी के मुताबिक रबी 2021-22 में किसान को गेहूं बीज 4050 रु. क्विंटल मिलेगा, गेहूं की ऊँची जाति 10 वर्ष तक की अवधि पर 1000 रुपये एवं 10 वर्ष से अधिक अवधि पर 100 प्रति क्विंटल एनएफएसएम (गेहूं) योजना के तहत अनुदान दिया जायेगा। यही अनुदान गेहूं की बौनी जाति पर भी मिलेगा। गेहूं बीज की उपार्जन दर 2450 रु. प्रति क्विंटल तय की गई है। प्रदेश में चने का बीज 7700 रु. क्विंटल मिलेगा, जिस पर 3300 रु. अनुदान दिया जाएगा। मटर बीज 5350 रु. क्विंटल मिलेगा। जौ पर इस वर्ष 1575 रु. प्रति क्विं. अनुदान मिलेगा। जबकि कृषकों को जौ का बीज 10 वर्ष तक की अवधि का 3500 रु. क्विंटल मिलेगा।

कैसे मिलेगा अनुदान

इस वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से अनुदान मिलेगा। जो अलग-अलग फसल किस्मों पर अलग-अलग होगा। सहकारी संस्थाएं किसानों को जो नगद बीज प्रदाय करेंगी उसका इंद्राज किसानों की बही खाता या ऋण पुस्तिका में करना अनिवार्य होगा। संस्थाएं उपलब्ध प्रमाणित बीज का 30 फीसदी नगद में बेच सकेंगी। किसानों को निगम एवं संस्थाओं द्वारा वितरण किए जाने वाले बीज पर अनुदान का भुगतान उपसंचालक कृषि द्वारा सीधे खाते में किया जाएगा।

रबी बीजों की उपार्जन एवं विक्रय दर            (इकाई- रुपए प्रति क्विं.)
फसल कृषकों के लिये उपार्जन दरें (बोनस सहित ) संस्था की सकल विक्रय दर तथा कृषकों को प्राप्त होने वाले बीज की अंतिम दर
गेहूं ऊंची जाति (10 वर्ष और उससे अधिक ) 2450 4050
गेहूं बौनी जाति ( 10 वर्ष और उससे अधिक) 2150 3600
चना (10 वर्ष और उससे अधिक) 5400 7700
मटर (10 वर्ष और उससे अधिक) 3550 5350
मसूर (10 वर्ष और उससे अधिक) 5800 7700
सरसों (15 वर्ष और उससे अधिक) 6100 8600
अलसी (15 वर्ष और उससे अधिक) 6400 8350
जौ (10 वर्ष और उससे अधिक) 1750 3500
मूंग ग्रीष्मकालीन (10 वर्ष और उससे अधिक 7500 9700
रबी 2021-22 के लिए जैविक बीज की दरें
गेहूं (10 वर्ष और उससे अधिक) 2700 4500
चना (10 वर्ष और उससे अधिक) 6200 8100
मसूर (10 वर्ष और उससे अधिक) 6100 8050
अलसी (15 वर्ष और उससे अधिक) 6900 8850
Advertisements