राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

20 जुलाई 2023, इंदौर: कृषकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग , भोपाल द्वारा कृषि यंत्र अनुदान के तहत ई-कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए आधार ऑथेंटिकेशन (ई-केवाईसी) फिंगरप्रिंट L1 पंजीकृत डिवाइस ही क्रियाशील है ।

कृषि विभाग द्वारा कृषक बन्धुओं को सूचित किया गया है कि जो कृषक पूर्व से पोर्टल पर पंजीकृत हैं, वे आधार ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । नये कृषकों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements