किसानों को कीटनाशको, उर्वरकों पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 500 रुपए का अनुदान
16 सितम्बर 2022, सीहोर । किसानों को कीटनाशको, उर्वरकों पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 500 रुपए का अनुदान- जिले के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन, तिलहन योजना अन्तर्गत दलहनी एवं तिलहनी फसलों के क्षेत्र विस्तार करने के उद्देश्य से कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 500 रूपए अनुदान पर कीटनाशक, खरपतवार नाशक, सुक्ष्मपोषक तत्व, जैव उर्वरक वितरण के लिए अनुसूचति जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए लक्ष्य प्राप्त हुए है, जिनकी पूर्ति आगामी रबी सीजन में की जाएगी। सामग्री प्राप्त करने के लिए किसानो से अपील की गई है किसंबंधित विकासखण्ड के किसान अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओं की तर्ज पर प्राप्त कर सकते है।
महत्वपूर्ण खबर: गाँवों को आनंद ग्राम बनाने की कवायद शुरू