राज्य कृषि समाचार (State News)

डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी और भिंड ज़िलों में अति भारी वर्षा की संभावना

23 अगस्त 2023, इंदौर: डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी और भिंड ज़िलों में अति भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर एवं चंबल संभागों के ज़िलों में कई जगह, रीवा संभाग के ज़िलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर, शहडोल और सागर संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के ज़िलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से आज तक  मध्य प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 7 % वर्षा कम हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 4  % और पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 10 % कम वर्षा हुई है।

मौसम केंद्र , भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24  घंटों के दौरान चक्रवाती घेरा मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में सक्रिय था , जिसके चलते ग्वालियर, चम्बल , सागर, और शहडोल संभाग में मध्यम से भरी वर्षा कर कहीं -कहीं अति भारी वर्षा दर्ज़ की गई। वर्तमान में बादल मध्यप्रदेश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सक्रिय है और यह सिस्टम और कमज़ोर होकर दक्षिण उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पहुँच गया है , जिसके कारण ग्वालियर ,चंबल, सागर,और शहडोल संभागों में मध्यम से भारी वर्षा और  डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी और भिंड ज़िलों में अति भारी वर्षा की संभावना है। पिछले 24 घंटों में राज्य के जिन ज़िलों में 20 मि मी या इससे अधिक वर्षा हुई है उनके आंकड़े इस प्रकार हैं –                

पूर्वी मध्य प्रदेश -सिहावल ( सीधी ) 86.4 ,बजाग ( डिंडोरी)72.0 ,हनुमान ( रीवा )70.0 ,पुष्पराजगढ़ ( अनूपपुर )66.3 ,हटा( दमोह ) 64.4 ,जावा ( रीवा )60.0 ,टीकमगढ़-एडब्ल्यूएस 58.0 ,माडा ( सिंगरौली )50.2 ,मोहनगढ़  ( टीकमगढ़ )50.0 ,सेमरिया ( रीवा)40.0 ,नईगढ़ी ( रीवा )40.0 ,अमरकंटक ( अनूपपुर )36.6 ,बिजुरी (अनूपपुर )36.2 ,सिरमौर ( रीवा )36.2 ,राजनगर ( छतरपुर )35.6 ,छतरपुर- एडब्ल्यूएस 34.2 ,मऊगंज ( रीवा )34.0 ,बहरी ( सीधी )30.0 ,चित्रंगी ( सिंगरौली )29.8 ,सिमरिया ( पन्ना )28.0 ,वेंकटनगर ( अनूपपुर )27.5 , ओरछा(निवाड़ी  )21.0 ,पलेरा ( टीकमगढ़ )21.0 ,त्योंथर ( रीवा )20.0 ,पृथ्वीपुर ( निवाड़ी )20.0 मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई।

पश्चिम मध्य प्रदेश – बैराड़ ( शिवपुरी )180.0 ,सबलगढ़ ( मुरैना )145.0 ,विजयपुर ( श्योपुर )(एडीपी) 140.0 ,पोहरी ( शिवपुरी )120.0 ,शिवपुरी 105.0 ,भितरवार ( ग्वालियर )87.0 ,मऊ ( भिंड ) 83.0 ,करेरा ( शिवपुरी )82.0 ,कोलारस ( शिवपुरी )77.8 ,डबरा( ग्वालियर ) 61.4 ,वीरपुर ( श्योपुर )57.0 ,बमोरी ( गुना )55.0 ,करहल( श्योपुर ) 53.0 ,चीनोर ( ग्वालियर )52.2 ,मिहोना ( भिंड )46.0 ,लहार( भिंड ) 45.0 ,नरवर ( शिवपुरी )41.0 ,खकनार ( बुरहानपुर )37.0 ,मुरैना-एडब्ल्यूएस 36.6 ,इंदरगढ़ ( दतिया )36.0 ,कैलारस ( मुरैना )30.0 ,एटीईआर ( भिंड )29.4 ,खनियाधाना ( शिवपुरी ) 26.0 ,गुना-एडब्ल्यूएस 24.2 ,बुरहानपुर 23.0 ,आरोन ( भिंड ) 23.0 ,अलीपुर(जौरा)( मुरैना ) 21.0 ,पिछोर ( शिवपुरी ) 21.0 ,श्योपुर-एडब्ल्यूएस  20.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने आगामी 24 घंटों का मौसम का जो पूर्वानुमान लगाया है ,उसके अनुसार  डिंडोरी,छतरपुर, निवाड़ी और भिंड ज़िलों में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ,जबकि सिंगरौली, सीधी,रीवा, सतना ,अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट , पन्ना, दमोह, टीकमगढ़ ,अशोक नगर , शिवपुरी ,ग्वालियर , दतिया, मुरैना और श्योपुर ज़िलों में कहीं -कहीं मध्यम से भारी वर्षा संभावित है। इन ज़िलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज 23 अगस्त  के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन  60 % से कम वर्षा ,हरा रंग  -19 से +19  % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग  -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements