State News (राज्य कृषि समाचार)

9 ज़िलों में अति भारी वर्षा की संभावना

Share

18 अगस्त 2023, इंदौर: 9 ज़िलों में अति भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले  24 घंटों के दौरान  रीवा , शहडोल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों के ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर , भोपाल व सागर संभागों के ज़िलों में अनेक  स्थानों पर तथा शेष संभागों में कहीं -कहीं  वर्षा  दर्ज़ की गई। 1 जून से आज 18 अगस्त तक  राज्य में दीर्घावधि औसत से 8 % कम वर्षा हुई है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 4 % कम और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 11 % कम वर्षा हुई है। पिछले 24  घंटों में राज्य के जिन ज़िलों में 20 मि मी या अधिक वर्षा हुई है उनके आंकड़े इस प्रकार हैं –  

पूर्वी मध्य प्रदेश – लखनादौन ( सिवनी ) 161.7 , चाँद ( छिंदवाड़ा ) 97.0 ,बेनिहारी (अनूपपुर ) 87.8 ,तिरोड़ी ( बालाघाट ) 81.4 ,कटंगी ( बालाघाट )  77.4 , छपारा ( सिवनी )75.0 , मोहखेड़ा ( छिंदवाड़ा )74.4 ,घंसौर (सिवनी )71.0 , बिछुआ ( छिंदवाड़ा )70.6 , बिलासपुर ( उमरिया ) 68.2 , सिवनी 62.4 , ढीमरखेड़ा ( कटनी ) 62.0 ,बाहरी( सीधी )61.6 , केवलारी ( सिवनी ) 60.0 ,छिंदवाड़ा एडबल्यूएस 59.2 , नागौद ( सतना )59.0 ,चौरी ( छिंदवाड़ा )58.8 ,उमरिया एडबल्यूएस 57.6 , परासिया ( छिंदवाड़ा ) 56.3 , पन्ना  एडबल्यूएस 56.2 ,वारासिवनी ( बालाघाट ) 55.3 ,बरगी ( जबलपुर ) 53.6  ,गोनौर ( पन्ना ) 53.3 ,निवास ( मंडला ) 53.2 , उमरेठ ( छिंदवाड़ा ) 52.6 , परसवाड़ा ( बालाघाट ) 52.2 ,तमिया ( छिंदवाड़ा ) 52.0, स्लीमनाबाद ( कटनी ) 52.0 ,बैहर ( बालाघाट ) 51.2  ,हर्रई ( छिंदवाड़ा ) 50.6 , धनोरा ( सिवनी )50.2  , लांजी ( बालाघाट ) 50.1, जबलपुर एडबल्यूएस 48.6 , तेंदूखेड़ा (दमोह ) 48.2 , बरही ( कटनी ) 48.0 , बालाघाट एडबल्यूएस 46.6 , नारायण गंज ( मंडला ) 46.2 , मोहगांव ( मंडला ) 46.2 , नरसिंहपुर एडबल्यूएस 46.0 ,घुघरी ( मंडला ) 46.0,अमरपुर (डिंडोरी ) 44.2 ,माडा ( सिंगरौली ) 43.2 ,चांदिया ( उमरिया ) 42.4 ,किरनापुर ( बालाघाट ) 42.4 ,खैरलांजी ( बालाघाट )42.3 ,उमरियापान ( कटनी)  42.2 ,नौगांव ( छतरपुर ) 41.0 , कुण्डम ( जबलपुर ) 39.0 ,शाहपुरा ( डिंडोरी )38.2 ,करेली ( नरसिंहपुर ) 38.0 ,बिछिया ( मंडला )37.8 ,लालबर्रा ( बालाघाट )37.0 ,जुन्नारदेव ( छिंदवाड़ा )34.4 , काकरेली ( उमरिया ) 32.8 , डिंडोरी एडबल्यूएस 32.2 , बीजाडांडी ( मंडला ) 32.2 ,मझगांव ( सतना ) 32.1अजयगढ़ ( पन्ना ) 32.0 , मलाजखंड ( बालाघाट ) 30.0 ,बड़वारा ( कटनी ) 30.0 ,पांढुर्ना ( छिंदवाड़ा ) 29.0 ,गाडरवारा ( नरसिंहपुर ) 29.०, देवसर ( सिंगरौली ) 28.4 , अमरवाड़ा ( छिंदवाड़ा ) 27.7 ,नौरोजाबाद ( उमरिया )27.2 ,सामनापुर ( डिंडोरी )27.1 ,बजाग ( डिंडोरी ) 27.0 ,कुराई ( सिवनी ) 26.0 , गोटेगांव ( नरसिंहपुर )26.0 ,बरघाट ( सिवनी ) 26.0 , रामपुर ( सीधी ) 26.0 ,नैनपुर ( मंडला ) 24.8 ,राहतगढ़ ( सागर ) 24.0 , मंडला 23.0 , सिंगरौली एडबल्यूएस 22.2 ,देवरी ( सागर ) 22.1 , देवेंद्रनगर ( पन्ना )22.0 , रीवा एडबल्यूएस 21.8 ,पनागर ( जबलपुर )21.6 ,बिरसा ( बालाघाट ) 21.4 ,पाली ( उमरिया ) 21.2 ,लवकुश नगर ( छतरपुर )21.0 , गोपदबनास ( सीधी ) 20.8 , पवई ( पन्ना ) 20.0 और उचेहरा ( सतना ) 20.0 मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई।    

पश्चिमी मध्य प्रदेश – ईसागढ़ ( अशोकनगर  ) 52.0 , गैरतगंज ( रायसेन ) 47.6 , खनियाधाना ( शिवपुरी  )34.0 , रायसेन एडबल्यूएस 33.८, सुल्तानपुर ( रायसेन )33.३, अटेर ( भिंड )31.0 ,पचमढ़ी ( नर्मदापुरम )29.4  ,बुधनी ( सीहोर  ) 26.2 ,बाड़ी ( रायसेन )23.0 , पिपरिया ( नर्मदापुरम )21.2 , पठारी ( विदिशा )21.०, बेगमगंज ( रायसेन )20.1  और  गुलाबगंज ( विदिशा )में 20.0  मिमी वर्षा  दर्ज़ की गई।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों  में मौसम का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है ,उसके अनुसार डिंडोरी , जबलपुर, सिवनी, बालाघाट ,पन्ना , दमोह , छतरपुर , नर्मदापुरम और बैतूल ज़िलों में कहीं -कहीं गरज  -चमक के साथ अति भारी वर्षा की संभावना है। इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी  किया गया है , जबकि सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना , अनूपपुर , उमरिया, शहडोल, कटनी,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा , मंडला , सागर, टीकमगढ़ , निवाड़ी  ,विदिशा ,रायसेन ,सीहोर , भोपाल , हरदा , बुरहानपुर, खंडवा ,  शाजापुर  , देवास , अशोकनगर , भिंड और  दतिया ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। आज 18 अगस्त  के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन  60 % से कम वर्षा ,हरा रंग  -19 से +19  % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग  -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements