राज्य कृषि समाचार (State News)

गुणवत्ता में बेजोड़ नेपच्यून स्प्रेयर्स

इंदौर। खेती के काम में स्प्रेयर्स किसानों की आधारभूत जरूरत है। उच्च गुणवत्ता और किफायती दामों के साथ नेपच्यून स्प्रेयर्स किसानों के विश्वास पर खरे उतरे हैं। कम्पनी नेपसेक, पॉवर, बैटरी स्प्रेयर्स, ब्रॉस कटर्स, फॉगिंग मशीन जैसे विभिन्न उपकरणों की बेस्ट प्लस शृंखला प्रस्तुत करती है।
उक्त बात नेपच्यून स्प्रेयर्स प्रा.लि. के निदेशक श्री अनुपम गुप्ता ने कंपनी की डीलर्स कान्फें्रस में कही। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ निदेशक श्री रवि गुप्ता सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से आए डीलर्स उपस्थित थे। श्री अनुपम गुप्ता ने बताया कि मूलत: पैकेजिंग क्षेत्र में ख्यात नेपच्यून ने स्प्रेयर्स निर्माण के क्षेत्र में वर्ष 2000 में कदम रखा। वर्तमान में नेपच्यून 22 राज्यों में सेवाएं प्रदान कर रही है। आज कम्पनी का बेस्ट ब्रांड मजबूत टैंक एवं अनूठी डिजाइन के लिए ख्यात है। वर्तमान में नेपच्यून एक स्थापित कंपनी है, जिसकी क्षमता 5 हजार नेपसेक स्प्रेयर्स की है। वर्तमान में बाजार में विभिन्न प्रकार के स्प्रेयर्स उपलब्ध हैं, किंतु नेपच्यून के विभिन्न मॉडल्स खासे पसंद किए जा रहे हैं। एनएफ 25 इंडिगो मॉडल भारत में निर्मित मॉडल है, जिसे कंपनी ने पेटेंट कराया है। वन पीस से बना उपकरण पूरी तरह लीकप्रूफ है। चाइनीज तकनीकी आधारित लोटस मॉडल कम्पनी ने विभिन्न आकर्षक रंगों में प्रस्तुत किया है। इसमें हाईटेक स्प्रेयर्स के समान प्रेशर मिलता है, जबकि कीमत उससे आधी है। कंपनी का हाईटेक मॉडल बरसों से उपयोग में लाया जा रहा सबसे विश्वसनीय स्प्रेयर है। श्री गु्प्ता ने बैटरी स्प्रेयर्स की शृंखला पर प्रकाश डालते हुए बताया ये मॉडल्स मजबूत टैंक, सुविधाजनक डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। प्रीमियम क्वालिटी के ये स्प्रेयर्स समय-समय पर अपग्रेड किए गए हैं। एवरेस्ट बैस्ट्री स्प्रेयर प्रोमोल्डेड टैंक से बना है। इनकी मोटर 4 लीटर प्रति मिनट दर से केमिकल स्प्रे करती है। कम्पनी शीघ्र ही विजन बैट्री स्प्रेयर लांच करने जा रही है, जो कि 12 गुणा 8 एवं 12 गुणा 12 की कैपेसिटी में उपलब्ध होगा।
इसके अलावा कम्पनी ब्रश कटर्स, चेन शॉप, गार्डन टूल्स, फागिंग मशीन जैसे विभिन्न उपकरणों की शृंखला पेश करती है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए डीलर्स ने अपने अनुभव साझा किए। अंत में आभार श्री रवि गुप्ता ने माना।

Advertisements