भोपाल में “मिट्टी और पानी- जीवन का एक स्रोत” विषय पर कृषि शिक्षा दिवस का आयोजन
07 दिसम्बर 2023, भोपाल: भोपाल में “मिट्टी और पानी- जीवन का एक स्रोत” विषय पर कृषि शिक्षा दिवस का आयोजन – भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान (भाकृअनुप), भोपाल ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी के भोपाल चैप्टर के सहयोग से सोमवार को “मिट्टी और पानी- जीवन का एक स्रोत” विषय के तहत कृषि शिक्षा दिवस मनाया।
डॉ. एसपी दत्ता, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईएसएस, भोपाल तथा एनएएएस के फेलो ने कृषि उत्पादन और मानव स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए मिट्टी के महत्व पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने स्कूली बच्चों से भी बातचीत की।
छात्रों के लिए मृदा स्वास्थ्य जागरूकता पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सरकारी उच्च-माध्यमिक विद्यालयों, यथा- एच.एस.एस. सरदार पटेल (सीएमआरआईई), होली क्रॉस को-एड स्कूल तथा ब्रिगेडियर त्रिवेदी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 50 स्कूली छात्रों ने भाग लिया।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)