राज्य कृषि समाचार (State News)

महावीरा ज़िरोन खाद से प्याज़ की गुणवत्ता शानदार रही

24 जून 2023, इंदौर: महावीरा ज़िरोन खाद से प्याज़ की गुणवत्ता शानदार रही – आर.एम.फॉस्फेट्स के उत्पाद महावीरा ज़िरोन खाद का जिन किसानों ने अपनी फसल में उपयोग किया है , उन्हें फसल की गुणवत्ता से हमेशा संतोष मिला है। यह बात ग्राम बरोठा जिला देवास के किसान श्री नीलेश धाकड़ ने भी कही है।

श्री धाकड़ ने बताया कि पिछले साल मेरे एक परिचित कृषि आदान विक्रेता की सलाह पर प्याज़ की फसल में महावीरा ज़िरोन खाद का इस्तेमाल किया था। दुकानदार ने कहा था कि महावीरा ज़िरोन खाद से फसल की गुणवत्ता बहुत बढ़िया रहेगी , बिलकुल वैसा ही हुआ। प्याज़ की गुणवत्ता शानदार रही और प्याज़ का आकार भी बढ़ा हुआ मिला। इसके कारण मुझे उपज भी अच्छी प्राप्त हुई। किसानों से अपील है कि अपने खेतों में महावीरा ज़िरोन खाद डालें और बढ़िया उत्पादन लें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements