कम्पनी समाचार (Industry News)

आयशर 551: जानदार, शानदार कमाई वाला ट्रैक्टर

28 मई 2023, भोपाल (कृषक जगत) । आयशर 551: जानदार, शानदार कमाई वाला ट्रैक्टर – कृषि क्षेत्र में नयी पीढ़ी के प्रगतिशील किसान बदलती आवश्यकताओं एवं बेहतर उत्पादन के लिए बड़े हॉर्स पावर (41-50 ॥क्क श्रेणी ) ट्रैक्टर को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। किसानों की इसी आवश्यकता को आयशर ट्रैक्टर्स का नया मॉडल आयशर 551 पूर्ति करता है। यह तकनीक और शक्ति का अनूठा संगम है। कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार आयशर 551 एक ऐसा जानदार, शानदार और कमाई वाला ट्रैक्टर है, जो बेहतर और तेजी के साथ काम, कम समय और डीजल की अतिरिक्त बचत के साथ करता है। यानी किसान को डबल मुनाफा मिलता है।

ऑल इन वन

ये एक ऐसा ऑल इन वन ट्रैक्टर है जो खेती, ट्रॉली और कमर्शियल में काम आने वाले सभी इम्प्लीमेंट्स में भी तेज और बेहतीन परफॉर्मेंस के साथ काम करता है। आयशर 551 में 10 स्पीड कॉम्बिटरक ट्रांसमिशन, हाइड्रोमैटिक हाइड्रॉलिक्स, स्मार्ट पीटीओ मोड, 4 डब्ल्यूडी, मल्टी डिस्क एक्सल, डीसी वॉल्व जैसे उन्नत व बेहतरीन फीचर्स हैं।

आयशर 551 के साथ किसान विभिन्न प्रकार के भारी से भारी कृषि उपकरणों (डोजर, हार्वेस्टर, रिवर्सेबल एमबी प्लाऊ, लेजर लेवलर, हैवी हालौज, स्ट्रॉ रीपर, बेलर) को और भी प्रभावी ढंग से चला रहे हैं। संचालन में लाभकारी आयशर 551 ट्रैक्टर आज हर किसान की पहली प्राथमिकता बन चुका है।

Advertisements