मछली पालन के साथ सिंघाड़ा उत्पादन को प्रोत्साहन दें : डॉ. निर्मल
बालाघाट। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के अंतर्गत कृषि एवं तकनीकी प्रबंधन परियोजना आत्मा व मत्स्य पालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में मछुआरों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मत्स्य पालन से जुड़े सफल उद्यमी एवं तकनीकी विशेषज्ञों ने मत्स्य पालन संबंधी नवीनतम जानकारियां प्रदान कीं। इस कार्यक्रम में वारासिवनी के विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री भरत यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दत्ता, जनपद पंचायत वारासिवनी के अध्यक्ष श्री चिंतामन नगपुरे, जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति श्री विजय खरे, जिला पंचायत सदस्य श्री झामसिंह नागेश्वर, जनपद पंचायत वारासिवनी की कृषि समिति के सभापति श्री किशोर अमूले विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।