State News (राज्य कृषि समाचार)

गोगांवा एफपीओ ने पंचधान आटा लांच किया

Share

17 जून 2023, खरगोन: गोगांवा एफपीओ ने पंचधान आटा लांच किया – गोगांवा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े किसानों ने स्वास्थ्य के लिए पोषक तत्वों से भरपूर पंचधान आटा लांच किया है। यह आटा मोटे अनाज और दलहनी फसलों को मिलाकर बनाया गया है। इसमें ज्वार, बाजरा, मक्का, चना और मूंग को शामिल किया गया है।

एफपीओ के संचालक श्री मोहन सिसोदिया ने बताया कि हमारे किसान भाई अक्सर नवाचार करते रहते हैं । गत 4 जून को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एफपीओ के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके अगले दिन जिले के सभी एफपीओ के साथ बैठक में नवाचार करने तथा आगे किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने प्रशासन का पूरा सहयोग करने का भरोसा जताया था। इसी से प्रेरित होकर किसानों ने पंचधान आटा बनाया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements