State News (राज्य कृषि समाचार)

एफ एम सी इंडिया द्वारा खेड़ावदा में आर ओ प्लांट लोकार्पित

Share

24 अप्रैल 2023, उज्जैन: एफ एम सी इंडिया द्वारा खेड़ावदा में आर ओ प्लांट लोकार्पित – कृषि क्षेत्र की लोकप्रिय कम्पनी एफ एम सी इंडिया द्वारा आत्मनिर्भर स्वच्छ जल योजना के तहत उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील की ग्राम पंचायत खेड़ावदा में हलधर आजीविका स्व सहायता समूह द्वारा संचालित जलशुद्धिकरण केंद्र गत दिनों गाँव के लिए लोकार्पित किया गया । इस अवसर पर एफएमसी के पोर्टफोलियो हेड श्री मृत्युंजय कुमार, श्री लोकपाल सिंह चौहान, रीजनल सेल्स मैनेजर, इन्दौर, श्री रंजीत क़ुमार, रीजनल मार्केटिंग मैनेजर, इन्दौर, श्री रिचपाल कम्बोज, एरिया सेल्स मैनेजर, रतलाम,श्री अश्विनी तिवारी टेरेटरी मैनेजर धार, श्री संजय रघुवंशी, प्रांतीय सचिव, कृषि आदान विक्रेता संघ, श्री उदय अग्निहोत्री, प्रभारी एसएडीओ, बड़नगर. श्री ओमप्रकाश सेक्वाड़िया, डायरेक्टर साँवरिया किसान बाज़ार और श्री राजेश धाकड़, सरपंच, ग्राम खेडावदा आदि उपस्थित थे।

श्री कुमार ने कहा कि कंपनी द्वारा संचालित प्रोजेक्ट समर्थ स्वच्छ पानी, आपका अधिकार कार्यक्रम के अधीन इस योजना का लाभ ग्रामवासियों को उठाते हुए अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।आशा है कि यह योजना ग्रामवासियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। श्री रघुवंशी ने खेड़ावदा में इस अच्छी सौगात के लिए सरपंच श्री धाकड़ और एफ एम सी कंपनी की प्रशंसा की । इसके पूर्व ग्राम पंचायत की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आभार प्रदर्शन सरपंच श्री राजेश धाकड़ ने व्यक्त किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements