राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों से फल-फूल और हरी सब्जी की आढ़त नहीं ली जाएगी

Share

05 जून 2023, इंदौर: किसानों से फल-फूल और हरी सब्जी की आढ़त नहीं ली जाएगी – कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा दिए गए निर्देशों के संबंध में किसानों से फल-फूल और हरी सब्जी की आढ़त नहीं लिए जाने के संबंध में व्यापारियों के साथ सहमति बन गई है।

यह जानकारी देते हुए मंडी सचिव श्री नरेश कुमार परमार ने बताया कि भारतीय किसान संघ जिला इंदौर के द्वारा कलेक्टर को दिये गये ज्ञापन के संबंध में फल-फूल और हरी सब्जी के व्यापारियों के आज बैठक आयोजित हुई। बैठक में कृषकों से किसी भी प्रकार की आढ़त नहीं लेने के निर्देश दिये गये। व्यापारी संघों द्वारा इस पर सहमति प्रदान की गई। बैठक में प्रांगण प्रभारी श्री धमेन्द्र सिंह तोमर, व्यापारी संघों के प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश परिडवाल, श्री नरेश फुंदवानी, श्री सुंदरदास माखीजा, श्री निखिल हार्डिया, श्री रूपेश गौड, श्री आनंद कुसुमाकर, श्री पंकज पारोडिया, श्री सलीम शेख, श्री इमरान अंसारी, श्री सोनू सोलंकी, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री हर्षल माली, श्री राहुल एवं अन्य गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements