कटनी में भू- राजस्व का बकाया जमा नहीं करने पर जमीन होगी कुर्क
01 मई 2024, कटनी: कटनी में भू- राजस्व का बकाया जमा नहीं करने पर जमीन होगी कुर्क – कटनी जिले में राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने के कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर राजस्व वसूली का कार्य सतत रूप से जारी है। जिनके द्वारा भू राजस्व का बकाया जमा नहीं किया जा रहा है, उनकी जमीन कुर्क की जाएगी।
इसी क्रम में बिलहरी क्षेत्र के चिखला ग्राम के वृंदावन कॉलोनी के संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा 2 लाख 34 हजार 252 रुपये की भू – राजस्व बकाया राशि जमा नहीं करने पर राजस्व राशि की वसूली हेतु 30 अप्रैल को प्रातः 11 बजे ग्राम चिखला स्थित खसरा नंबर 389/3 रकबा 2 हेक्टेयर पर बकाया राशि की वसूली हेतु कुर्की की जायेगी। भू – राजस्व वसूली के लिए संबंधित भूमि की सार्वजनिक नीलामी द्वारा बिक्री की जायेगी। यह जानकारी तहसीलदार बिलहरी श्री आशीष चतुर्वेदी द्वारा दी गई।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
To view e-paper online click below link: http://www.krishakjagat.org/kj_epaper/epaper_pdf/epaper_issues/mp/mp_35_2024/Krishak_jagat_mp_35_2024.pdf
To visit Hindi website click below link:
To visit English website click below link: