State News (राज्य कृषि समाचार)

16 अगस्त तक किसान करा सकते हैं अपनी फसलों का बीमा

Share

08 अगस्त 2023, बड़वानी: 16 अगस्त तक किसान करा सकते हैं अपनी फसलों का बीमा – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ मौसम 2023  में  अधिसूचित  हल्कों  में अधिसूचित  फसलों  का ऋणी एवं अऋणी कृषकों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढाकर 16 अगस्त निर्धारित की गई है। अऋणी कृषक अधिसूचित फसलों  का बीमा बैंक, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर या प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर जाकर स्वयं सोयाबीन, मक्का, कपास, ज्वार, बाजरा, अरहर, मूंगफली, मूंग व उड़द फसल का बीमा करा सकते हैं। ऋणी  कृषकों  का बीमा संबंधित बैंकों के माध्यम से किया जावेगा।

भारत सरकार द्वारा  कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते  हुए  योजना को  स्वैच्छिक  किया है। इसी अनुक्रम में योजना में प्रावधान किया है कि अल्पकालिक फसल ऋण लेने वाले ऋणी कृषक जो अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाना चाहते, वे बीमांकन की अंतिम तिथि से 07 दिवस पूर्व तक  संबंधित  बैंक को निर्धारित प्रपत्र में लिखित सहमति आवेदन भरकर योजना से बाहर जा सकते  हैं । कृषक द्वारा देय प्रीमियम- खरीफ मौसम में अधिसूचित  फसलों का प्रीमियम सोयाबीन 550, मक्का 550, ज्वार 342, बाजरा 220, अरहर 700, मूंगफली 506, मूंग 360, उड़द 396 एवं कपास 3300 रूपयें प्रति हेक्टेयर निर्धारित राशि जमा कर अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं।

योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, पहचान पत्र- शासन द्वारा मान्य दस्तावेज जैसे मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, पेन कार्ड, समग्र आईडी, ड्रायविंग लायसेंस, भू-अधिकार पुस्तिका, नवीनतम खसरा, खतौनी की प्रतिलिपि , बुवाई प्रमाण पत्र पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। योजना से संबंधित जानकारी हेतु कृषि विभाग, बैंक, सहकारी समिति, बीमा कम्पनी तथा फसल बीमा पोर्टल से प्राप्त कर सकते  हैं । ऋणी तथा अऋणी कृषक 16 अगस्त तक अपनी फसलों का अधिक से अधिक फसल बीमा कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते  हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )


Share
Advertisements