गोमसेलमाॅश-बेलारुस ने प्रस्तुत किए ट्रैक्टर और कृषि यंत्र
गोमसेलमाॅश-बेलारुस ने प्रस्तुत किए ट्रैक्टर और कृषि यंत्र
मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ में डीलर नेटवर्क बढ़ाने पर जोर
25th May 2020, भोपाल। बेलारूस और भारत के संयुक्त उपक्रम गोमसेलमाॅश बेलारूस तथा इरीशा एग्रीटेक प्रा. लि. न्यू दिल्ली विश्वस्तरीय तकनीक के ट्रैक्टर, कम्बाईन हार्वेस्टर, और कृषि यंत्रों की विशाल रेंज भारत में प्रस्तुत की है।
कंपनी के वितरक श्री दयोदय सेल्स कारपोरेशन भोपाल के संचालक श्री अशोक कुमार जैन ने कृषक जगत को बताया कि इन कृषि उपकरणों में बेलारूस ट्रैक्टर, मल्टीक्राप हार्वेस्टर, फोरेज हार्वेस्टर, रोटावेटर,
पैडी ट्रांसप्लांटर, पाॅवर टिलर, पाॅवर विडर आदि यंत्र शामिल हैं।
श्री जैन ने कृषक जगत को बताया कि कंपनी मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में अपने डीलर नेटवर्क को जल्द से जल्द बढ़ाना चाहती है क्योंकि भारत का यह मध्य क्षेत्र अत्यधिक संभावनाओं वाला क्षेत्र है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9826082515, 9826838907, 9893038395 पर संपर्क कर सकते हैं।